बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने जारी कर दी फाइनल वोटर लिस्ट
देहरादून, न्यूज़ आई : भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार चुनाव से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के बाद फाइनल वोटर लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. कोई भी मतदाता दिए गए चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर मतदाता सूची में अपने नाम का विवरण देख सकता है. चुनाव आयोग ने तय किया है कि फाइनल वोटर लिस्ट की कॉपी सभी रजिस्टर्ड पार्टियों को, सभी जिलाधिकारियों को और सभी पार्टियों के प्रदेशाध्यक्षों के अलावा एक एक कॉपी जिलाध्यक्षों को भेजी जाएगी. इसके साथ ही कोई भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर वोटर लिस्ट देख सकता है. भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में 25 जून, 2025 को वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू किया था. इसके बाद एक तरह से पूरे देश में राजनीतिक तूफान आ गया था. मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था. अभी सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस पर फैसला नहीं आया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दस्तावेजों की सूची में आधार कार्ड को 12वें कागजात के तौर पर शामिल किया गया था. इस मामले में 7 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी बाकी है. इस बीच चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है.