सूर्यकुमार यादव ने जिताया भारत को नौवीं बार एशिया कप खिताब, गावस्कर-अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल
(स्पोर्ट्स डेस्क): टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत ने रिकॉर्ड नौंवी बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की और एक बार फिर साबित कर दिया कि एशियाई क्रिकेट में उसका दबदबा कायम है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अजेय रही और लगातार सातवीं जीत के साथ खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर सूर्यकुमार ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों की एलीट सूची में शामिल हो गए, जिनकी कप्तानी में भारत एशिया का बादशाह बनने में कामयाब रहा।
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। 2016 में पहली बार यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला गया। भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम है। भारत ने नौवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार खिताब अपने नाम किया जबकि श्रीलंका ने छह बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है। दिलचस्प बात यह है कि रविवार से पहले एशिया कप के 41 साल के इतिहास में कभी भी भारत-पाकिस्तान का फाइनल में आमना-सामना नहीं हुआ था। लेकिन इतिहास पलटा और भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को एशिया कप 2025 में लगातार तीसरी बार हराकर खिताब जीता।
