Breaking News
  • नारसन क्षेत्र के पास स्टील फैक्ट्री में हुआ तेज धमाका, मची अफरा-तफरी, 15 श्रमिक बुरी तरह झुलसे
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में निराश्रित गौवंशीय पशुओं के लिए गौसदनों के विस्तार एवं निर्माण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ ली बैठक
  • सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम-एसीएस राधा रतूड़ी
  • सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में सूचना विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनायें दी
  • राज्य में दिसंबर माह में होने वाली इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल

भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैषीः कौशिक

देहरादून, आजखबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा ही किसानों कि सच्ची हितैषी है और किसानों का आशीर्वाद भी पार्टी के साथ हमेशा से रहा है। विपक्ष के द्वारा बनाए जा रहे वातावरण का आगामी चुनाव में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की आय को दो गुना करने के लिए कई योजनाये बनाई है और प्रदेश में भी किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। क़ृषि तथा उद्यान में काश्तकारो को आसान ऋण, सब्सिडी, बीज और खाद मुहैया कराई गई है। इससे काश्तकार आसानी से समय पर फसलो की बुआई और काश्त के कार्य कर रहे हैं। पहले किसानों को समय पर खाद या बीज नहीं मिल पाता था, लेकिन अब समय पर उन्हें सुविधाये मिल रही है। मोदी सरकार ने कोरोना काल में भी किसानों को राहत देने के लिये खाद सब्सिडी की बढ़ाने का अहम फैसला लिया। फैसले के मुताबिक डीएपी खाद पर सब्सिडी को 140 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अन्नदाता को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहता है इसलिए किसानों की उन्नति में देश की खुशहाली मानता है। उन्होंने कहा कि किसान बाहुल्य इलाकों में पार्टी को पहले भी आशीर्वाद मिलता रहा है और भविष्य में भी किसानों का आशीर्वाद मिलेगा।