Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में किया प्रतिभाग
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में 2024 में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
  • कई देशों से जी-20 बैठक में आये डेलिगेट्स देवभूमि की विशिष्ट परंपरा, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक उत्कृष्टता से अभिभूत और उत्साहित दिखे
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किया शुभारंभ
  • प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

कप्तान विराट कोहली ने अपने फैंस को एक बार फिर से किया निराश

न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे WTC फाइनल में भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन ने 5 विकेट झटके. वहीं भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 44, रोहित शर्मा ने 34 और शुभमन गिल ने 28 रन बनाए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने फैंस को एक बार फिर से निराश किया.
कोहली इस मैच में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपना आखिरा शतक नवंबर 2019 में बनाया था.
अपने करियर में 70 शतक जड़ने वाले विराट (Virat Kohli) का 71वें शतक का इंतजार अब काफी लंबा हो गया है. अपने आखिरी शतक के बाद विराट ने तीनों फॉर्मेटों को मिलाकर 45 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 17 हाफ-सेंचुरी जड़ी हैं लेकिन एक भी शतक नहीं. वनडे में भी कोहली ने अगस्त 2019 में अपना आखिरी शतक जड़ा था.