मुख्य सचिव ने नववर्ष की दी बधाई व शुभकामनाएं
देहरादून, न्यूज़ आई। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्ध एवं खुशहाल जीवन की कामना की है। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और समाज की अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा।