Breaking News
  • डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के मेधावी छात्रों को भी छात्रवृत्ति देने की तैयारी का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में पास हुआ
  • सीएम धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा, वित्त, गृह एवं खनन विभाग से जुड़े अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
  • बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे
  • हरिद्वार में गंगा तट पर हाथों में मेडल लेकर खूब रोए खिलाड़ी, लोग भी हुए भावुक
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में किया प्रतिभाग

सीएम पुष्कर धामी ने साइकिल चलाकर किया चेस फाॅर इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ

देहरादून/रुद्रपुर, न्यूज़ आई। पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री बनने के के बाद पहली बार अपने जनपद के दौरे पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। शनिवार को सीएम धामी पंतनगर स्थित नगला पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
गौर हो कि इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने खुद भी कुछ दूरी तक साइकिल चलाई। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगलावासियों के घरों पर जो तलवार लटकी है। सरकार उसका समाधान निकालेगी। उन्होंने कहा कि न्यायालय का सम्मान किया जाएगा, साथ ही लोगों को राहत भी दी जाएगी। इसके लिए उनके द्वारा मुख्य सचिव को बताया गया है।
जिसके बाद सीएम ने शहीद देव बहादुर थापा के गांव में बने स्मृति स्मारक का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने शहीद के नाम पर एक विद्यालय का नाम रखने के साथ ही जिलाधिकारी को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि को भी जल्द देने के निर्देश दिए। जिसके बाद वह नारायणपुर शहीद स्मारक पहुंचे जहां पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। जिसके बाद उनका काफिला लालपुर होते हुए किच्छा शहर पहुंचा, जहां स्थानीय लोगों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन के दौर पर शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचे थे। जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री बनने के बाद जनपद का पहला दौरा है। जहां उन्होंने रोड शो में भाग लिया था और कई योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास भी किया. साथ ही उन्होंने जनपद में विकास की योजनाओं के लिए पिटारा खोला।