मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने ‘एक संवाद: वीर सैनिकों के साथ‘ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
देहरादून, न्यूज़ आई : पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया था, जिसकी सफलता के बाद आज 30 मई शुक्रवार को देहरादून में राज्य सरकार की तरफ से सैनिकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तराखंड सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी शिरकत की.
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच से सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के साहस, त्याग के कारण ही हम लोग अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं. ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सैनिकों ने अप्रतिम शौर्य, साहस की जो मिसाल पेश की है, वो हमारे जवानों को सदैव प्रेरणा देती रहेगी. सीएम धामी ने कहा कि इस ऑपरेशन ने आतंकियों और विरोधियों को बता दिया कि भारत की बहन-बेटियों के सिंदूर की तरफ आंख उठाने वालों का क्या हाल होता है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन. साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी धन्यवाद.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन हमलों को असफल किया. यह भारत की सैन्य क्षमता है. भारतीय सेना के इस शौर्य को नमन करते हुए सैनिकों के साथ संवाद कार्यक्रम किया जा रहे हैं, जिसमें सैनिकों का आभार जताने के साथ-साथ बताया जा रहा है कि किस तरह से पूरा देश सेना के इस अदम्य साहस के लिए आभारी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और स्पष्ट नीति के कारण ही आतंकवाद के विरुद्ध इस निर्णायक कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे जवानों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही सेना को अत्याधुनिक तकनीक और हथियारों से सुसज्जित किया जा रहा है। भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है। अब हमारी सेना दुश्मन की गोली का जवाब गोलों से देती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए कड़े फैसले देश के दुश्मनों की रीढ़ तोड़ने का काम कर रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद तुरंत फैसला लेते हुए सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान के साथ सभी व्यापारिक रास्ते बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि ट्रेड और टेरर एक साथ नहीं चल सकते।
