Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में प्रदान किये 187 नियुक्ति पत्र
  • धामी 2.0 एक साल का रिपोर्ट कार्ड, नकलरोधी कानून से लेकर समान नागरिक संहिता तक बड़े फैसले
  • योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर दिया जाए ध्यान- मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रदेशवासियों को नव संवत्सर तथा चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं
  • उत्तराखंड में तस्करी पर रोक लगाने को सस्ती होगी शराब, नई आबकारी नीति में किए गए कई नए प्राविधान

दिल्ली में कोरोना महामारी की रफ्तार हुई सुस्त, पॉजिटिविटी रेट 1% से नीचे

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना महामारी की रफ्तार रोज सुस्त पड़ती जा रही है. पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 0.78% रहा. बीते 24 घंटों में 576 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 103 मरीजों ने जान गंवाई है. सक्रिय मामलों की संख्या 10 हज़ार से कम हो गई है. 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना का आंकड़ा 10 हजार के नीचे आया है. दिल्ली में अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9364 हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.63 प्रतिशत हो गया है. वहीं एक्टिव मरीज़ घटकर 0.65 प्रतिशत ही रह गए हैं. दिल्ली में कोरोना की मृत्यु दर 1.71 प्रतिशत है, वहीं पॉजिटिविटी रेट खिसक कर 0.78 प्रतिशत हो गया है.