Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में किया प्रतिभाग
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में 2024 में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
  • कई देशों से जी-20 बैठक में आये डेलिगेट्स देवभूमि की विशिष्ट परंपरा, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक उत्कृष्टता से अभिभूत और उत्साहित दिखे
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किया शुभारंभ
  • प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीएम धामी का तंज

देहरादून, न्यूज़ आई । कांग्रेस की उम्मीदवारों की पहली सूची में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम शामिल न होने पर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में उन्होंने खुद अपना नाम न डलवाया हों, शायद वे चुनाव से दूर जा रहे हैं। वहीं बीजेपी के चुनावी तैयारियों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में 60 सीटें जीतकर आएंगी। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी के साथ है। उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में पीएम मोदी के नेतृत्व में काफी विकास कार्य किए है। बीजेपी का किसी से भी कोई मुकाबला नहीं है। इस बार का चुनाव काम और कारनामों के आधार पर होना है। चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक सभी रैलियों पर रोक लग दी है। इस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगी।