बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना से संक्रमित
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
सौरव गांगुली के पारिवारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बीसीसीआई अध्यक्ष को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांगुली को सोमवार देर रात वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है।