Breaking News
  • मुख्यमंत्री ने किया सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित 2025 के कैलेंडर ’’विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक’’ का विमोचन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल के मंच से देश-दुनिया को बताए उत्तराखंड के प्रयास
  • यूसीसी, शीतकालीन यात्रा व प्लास्टिक मुक्त अभियान पर मोदी ने की सराहना
  • महाकुंभ प्रयागराज की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड वासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
  • गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी को मिला तीसरा स्थान

52 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को मिलेगा ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी’ अवार्ड

नयी दिल्ली, सरकार ने वर्ष 2021 के ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी’ पुरस्कार के लिए प्रख्यात अभिनेत्री हेमा मालिनी और प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी के नामों का एलान किया है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस निर्णय की जानकारी दी गयी। इन पुरस्कारों की घोषणा करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “मुझे अभिनेत्री और सांसद श्रीमती मालिनी और गीतकार और भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड अध्यक्ष श्री जोशी के ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी’ पुरस्कारों के लिए नाम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में इनका योगदान कई दशकों से है।”
उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी और जोशी के काम ने पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। ये दोनों भारतीय सिनेमा के प्रतीक हैं जिन्हें दुनिया भर में प्रशंसा और सम्मान मिला है। दोनों विभूतियों को यह सम्मान गोवा में भारत के 52 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदान किया जाएगा।