भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में स्टेडियम रहेंगे खाली
लखनऊ: भारत और श्रीलंका के बीच शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में स्टेडियम खाली रहेंगे. लखनऊ में होने वाले इस मुकाबले में दर्शकों के प्रवेश को अनुमति नहीं मिली है. ऐसे में यह मैच बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा. हालांकि धर्मशाला में होने वाले सीरीज के आखिरी दोनों मैचों में क्रिकेट फैंस जरूर नजर आएंगे. यहां स्टेडियम में 50% दर्शकों के प्रवेश को अनुमति मिल गई है.