IPL 2021: पहले मैच में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच होगा मुकाबला
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को शुरू होने में अब बस एक दिन का समय बाकि है. इस सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मुकाबला होना है. आईपीएल एक बार फिर से भारत में आयोजित हो रहा है. पिछले साल आईपीएल कोरोना वायरस के चलते यूएई में आयोजित किया गया था. कोरोना वायरस के चलते इस साल दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं है, ऐसे में आप घर पर बैठ कर भी मैच देख सकते हैं. इस खबर में हम आपको लाइव मैच देखने की पूरी डिटेल देने जा रहे हैं.
मुंबई इंडियंस और आरसीबी (MI vs RCB) के बीच आीपीएल का पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.