वीरेंद्र सहवाग ने बनाये महज 35 गेंदों में 80* रन
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बंग्लादेश के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का पहला मैच खेला गया. इंडिया लेजेंड्स सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए महज 35 गेंदों में 80* रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आई और मेजबान टीम ने ये मैच 10 विकेट से जीत लिया.
मेहमान टीम ने 19.4 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से प्रज्ञान ओझा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. युवराज सिंह और विनय कुमार ने भी 2-2 विकेट झटके. यूसुफ पठान और मनप्रीत गोनी को भी 1-1 कामयाबी मिली.