Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

वीरेंद्र सहवाग ने बनाये महज 35 गेंदों में 80* रन

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और बंग्लादेश के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का पहला मैच खेला गया. इंडिया लेजेंड्स सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए महज 35 गेंदों में 80* रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं आई और मेजबान टीम ने ये मैच 10 विकेट से जीत लिया.
मेहमान टीम ने 19.4 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से प्रज्ञान ओझा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. युवराज सिंह और विनय कुमार ने भी 2-2 विकेट झटके. यूसुफ पठान और मनप्रीत गोनी को भी 1-1 कामयाबी मिली.