Breaking News
  • स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर के कारण अस्थायी रूप से बंद की साइट्स को किया गया सुचारू
  • केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर सुधारेंगे मातृशक्ति की आजीविकाः सीएम
  • डाटा की सुरक्षा के लिए डिजास्टर रिकवरी सेंटर की हो स्थापना- मुख्यमंत्री
  • राज्य में अति शीघ्र साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाए- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
  • प्रवासी उत्तराखडियों ने अपने कार्यों के बल पर देश-दुनिया में अलग पहचान बनाई है- मुख्यमंत्री

भारत ने इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह

भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में पारी और 25 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 135 रन पर सिमट गई. उसने पहली पारी में 205 रन बनाए थे. वहीं, भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया और वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. इंग्लैंड को चार मैच की सीरीज में 3-1 से मात देते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस सीरीज को 4-0, 3-1 या 2-1 से जीतने की जरूरत थी. भारत अब जून में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगा.