Breaking News
  • मुख्यमंत्री ने किया सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित 2025 के कैलेंडर ’’विकसित उत्तराखण्ड संकल्प से शिखर तक’’ का विमोचन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खेल के मंच से देश-दुनिया को बताए उत्तराखंड के प्रयास
  • यूसीसी, शीतकालीन यात्रा व प्लास्टिक मुक्त अभियान पर मोदी ने की सराहना
  • महाकुंभ प्रयागराज की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड वासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
  • गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी को मिला तीसरा स्थान

भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से दी मात

नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 25 रनों से मात दी है. इस जीत के साथ भारत ने 3-1 इस सीरीज को अपने नाम किया है. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच 227 रनों से जीता. इसके बाद भारत ने दूसरा मैच 317 रनों से जीता, जबकि तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी.
सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के सामने घुटने टेक दिए. अश्विन-अक्षर ने इन दूसरी पारी में इंग्लैंड के सारे 10 विकेट अपने नाम किए. अश्विन और अक्षर ने दूसरी पारी में 5-5 विकेट लिए. पूरी सीरीज की बात करें तो अश्विन ने इस सीरीज में 32 विकेट चटकाएं हैं, जबकि अक्षर 27 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.
सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार खेल दिखाया. ऋषभ ने भारत की पहली पारी में 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि सुंदर ने नाबाद 96 रन बनाए.