Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

दो कांवड़िये गंगनहर में डूबकर लापता,तलाश में जुटी पुलिस

देहरादून, न्यूज़ आई : रुड़की शहर में दो अलग-अलग जगह पर दो कांवड़िये गंगनहर में डूबकर लापता हो गए। पुलिस और गोताखोरों ने दोनों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के मुताबिक मीठापुर बदरपुर दिल्ली निवासी कावड़ यात्री लक्की (18)अपने दोस्त नितिन के साथ हरिद्वार में जल लेने आया था। कांवड लेकर दोनों दोस्त बुधवार की रात रुड़की पहुंच गए। बताया जा रहा है कि लक्की रात के समय दोस्त के साथ नगर निगम कार्यालय के सामने गंग नहर की सीढ़ियों पर सो रहा था। अचानक ही उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह गंग नहर में गिर गया। उसे गंग नहर में गिरता देख शोर मचा दिया। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस भी आ गई। जल पुलिस के गोताखोरों ने कावड़ यात्री को बचाने का काफी प्रयास किया ,लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। इस दौरान मौके पर हड़कंप की स्थिति रही वहीं दूसरा मामला सोलानी पार्क के पास हुआ। बताया गया कि कावड़ यात्री शिवम (24) निवासी कालका गोविंदपुरी नवजीवन कैम्प दिल्ली पीने दोस्त दीपक, सन्नी, संजय,वरुण अर्जुन के साथ जल लेने के लिए हरिद्वार आया था। गुरुवार की रात में सभी लोग सोलानी पार्क के पास आकर रुके। सभी कावड़ यात्री गंग नहर किनारे खड़े होकर चाय पीने लगे। इसी बीच शिवम गंग नहर की सीढ़ियों पर बैठकर चाय पीने लगा अचानक ही उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह गंग नहर में गिर गया। दोस्तों के शोर मचाने पर मौके पर पुलिस और जेल पुलिस के गोताखोर पहुंचे जेल पुलिस के गोताखोरों ने कांवड़ यात्रा की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। जेल पुलिस के गोताखोर दोनों कावड़ यात्रा की तलाश कर रहे हैं।