Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

कर्नल कोठियाल ने जताया प्रदेश की जनता का आभार, कहा 10 मार्च को आएंगे अप्रत्याशित नजीते

देहरादून, न्यूज़ आई । आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने लोकतंत्र के महापर्व के सफल आयोजन पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व पर जनता ने अपने मत का पूर्ण इस्तेमाल किया है जिसका वो तहे दिल से स्वागत करते हैं। प्रदेश की सभी विधानसभाओं में लोगों में जबरदस्त उत्साह था जिसका नतीजा अच्छा मत प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने एक उम्मीद और बदलाव के नाम पर मतदान किया है।
उन्होंने कहा कि मैं भी गंगोत्री विधानसभा में मतदान करने पहुंचा था जहां मैंने अपना वोट उत्तराखंड के बेहतर स्कूलों ,महिलाओं के हक,सैनिकों के सम्मान और उत्तराखंड की परिसंपत्तियों को वापस दिलाने के लिए वोट किया। उन्होंने कहा कि जनता ने इस बार अपने परिवार के भविष्य और उत्तराखंड के नवनिर्माण के लिए वोट दिया। कर्नल ने आगे कहा कि जनता बहुत समय से बदलाव की बयार देख रही थी और कोई विकल्प ना होने के चलते जनता को मजबूरी में अपना वोट देना पडता था। लेकिन हमें यकीन है कि अबकी बार जनता ने अपने मत का इस्तेमाल सोच समझ कर किया है और जो नतीजे 10 मार्च को आएंगे वो नतीजे अप्रत्याशित होंगे। उन्होंने कहा कि जनता ने बता दिया है कि उनके वोट में कितनी ताकत है और आज जनता ने जैसा भी जनादेश दिया होगा वो सर्वमान्य होगा। उन्होंने आगे कहा कि आप पार्टी काम की राजनीति करती है और भविष्य में भी आप पार्टी प्रदेश के नवनिर्माण और जनता के ज्वलंत मुद्दों के लिए संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने पुनः प्रदेश की जनता का आप पार्टी को वोट देने और समर्थन देने के लिए आभार जताया।