Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में किया प्रतिभाग
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में 2024 में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
  • कई देशों से जी-20 बैठक में आये डेलिगेट्स देवभूमि की विशिष्ट परंपरा, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक उत्कृष्टता से अभिभूत और उत्साहित दिखे
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किया शुभारंभ
  • प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण

देहरादून, न्यूज़ आई । मेयर सुनील उनियाल गामा ने बलवीर रोड पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने काम में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से जबाव मांगा।
मेयर गामा ने बलबीर रोड पर स्मार्ट सिटी की ओर से पाइप लाइन की अंडरग्राउंड फिटिंग कार्य को देखा। यह लाइन पिछले दिनों गेल की अंडर ग्राउंड की गैस पाइप लाइन की फिटिंग के दौरान टूट गई थी, जिस कारण क्षेत्र में पानी का संकट खड़ा हो गया था। उन्होंने साथ में मौजूद अधिकारियों से पानी की लाइन जल्द ठीक करने को कहा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के सभी कामों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।