Breaking News
  • धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती
  • उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वपूर्ण पहल
  • गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंडी फिल्म ‘मीठी’ को बताया उत्तराखंड के खान-पान को समर्पित एक अभूतपूर्व मौलिक योगदान
  • मुख्यमंत्री ने हिमालय के संरक्षण के लिये बतायी सामूहिक प्रयासों की जरूरत
  • हिमालय की सुन्दरता तथा जैव विविधता को संरक्षित रखना हमारा दायित्व-मुख्यमंत्री

उत्तराखंड भाजपा का 70 सदस्यीय दल यूपी में प्रचार को होगा रवानाः चौहान

देहरादून, न्यूज़ आई। उत्तर प्रदेश में चल रहे विधान सभा चुनावों के लिए 70 सदस्यों की टीम उतराखंड से भी प्रतिभाग करेगी। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश महामन्त्री संगठन अजेय जी के मार्गदर्शन में लगभग 70 से 80 प्रमुख कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में भाग लेंगे। जो उत्तरप्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार में सहयोग देकर अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। चौहान ने बताया कि उत्तरप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों मे अवशेष 4 चरणों के चुनाव में इन प्रमुख कार्यकर्ताओं के अलावा उत्तराखंड भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में भाग लेंगे।