Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी: डा. नरेश बंसल

देहरादून, न्यूज़ आई : सासंद डा.नरेश बंसल ने डोईवाला विकासखंड के ग्राम पंचायत रायवाला व आदर्श ग्राम योजनानुसार चिनहित गांव हरिपुर कलां मे विकसित भारत संकल्प यात्रा मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। सासंद राज्य सभा व राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा ने विकसित भारत यात्रा के लाभार्थियों से रुबरू होते हुए पीएम मोदी की बात को दोहराते हुए कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति से कुछ भी मुमकिन है।बंसल ने कहा, मोदी सरकार ने जो योजनाएं बनाई हैं उसके मुताबिक गांव- गांव लाभार्थियों को ढूंढ़कर और सामने से जाकर उनको योजनाएं देने का काम पिछले 9.30 सालो से मोदी सरकार निरंतर बिना भेदभाव कर रही है।

डा. नरेश बंसल ने कहा कि मोदी की गारंटी की योजना वाली गाड़ी इन दिनों गांव-गांव और गली-गली जा रही है और लोगों को सरकार की योजना के बारे में बता रही है जिससे लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।आज युवा शहर जाना छोड़कर गांव लौट रहे हैं और यहां पर खेती करके लाखों में फायदा कमा रहे हैं।बंसल ने कहा मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि बड़ी संख्या में लोग ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की प्रमुख योजनाओं का पूर्ण लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।बंसल ने कहा कि सरकार की लगातार कोशिश है कि जब मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचे तो गांव का हर एक व्यक्ति उस गाड़ी तक जरूर पहुंचना चाहिए, तब ही हम हर लाभार्थी तक पहुंच पाएंगे, क्योंकि हमें देश को आगे बढ़ाना है।तब ही आज लोग कहते हैं- मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरी होने की गारंटी।