Breaking News
  • वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी – मुख्यमंत्री
  • 2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव के निर्देशः
  • सैनिक पुत्र धामी के नेतृत्व में सैनिकों एवं उनके परिजनों के उत्थान के लिए लगातार हो रहे हैं कार्य
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवन की अद्भुत और रोमांचकारी झलक का अनुभव किया
  • मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया

देहरादून, न्यूज़ आई : राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बालासोर, उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है । सांसद बंसल ने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है व दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृत सभी लोगों को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए ईश्वर से पुण्य आत्माओ को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।सांसद बंसल ने कहा कि ईश्वर सभी हताहतों के परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहने का सामर्थ्य प्रदान करे साथ ही उन्होंने इस वीभत्स हादसे में घायल सभी रेल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने कहा है की आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा तुरंत घटना का संज्ञान लेते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया गया है व प्रधानमंत्री जी स्वंय घटना का जायजा लेने घटना स्थल पहुंचे है व मृतक आश्रितों के लिए 10 लाख रुपये की व घायलों को 2लाख व 50हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है व घायलों को शीघ्र उपचार हो रहा है।