नई ‘रामायण’ की पहली झलक आई सामने
न्यूज़ आई: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ का पहला लुक आखिरकार जारी कर दिया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसमें रणबीर कपूर को भगवान राम के अवतार में दिखाया गया है. उनके हाथ में धनुष है और वे एक योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं. पोस्टर के बैकग्राउंड में सूरज और बादलों का सीन है, जिनको देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इसके अलावा इस मोशन पोस्टर में रवण के किरदार में नजर आ रहे कन्नड़ सुपरस्टार यश भी नजर आ रहे हैं, जिनके ऊपर भगवान राम यानी रणबीर अपना तीर चलाते नजर आ रहे हैं. इस मोशन पोस्टर को इस फिल्म के प्रोड्यूस नमित मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा हैं, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है और अब फैंस को इस फिल्म का इंतजार है.
