Breaking News
  • उत्तराखण्ड में इको फ्रेंडली टूरिज्म को मिलेगी रफ्तार – मुख्यमंत्री धामी
  • लंदन में आयोजित बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में पोमा ग्रुप के साथ 2 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया गया
  • एसीएस राधा रतूड़ी ने निराश्रित, बालश्रम से मुक्त बच्चों के आधार कार्ड के साथ ही राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए
  • राज्य में सड़कों के पैचवर्क (गडढा मुक्त) के लिए इस वर्ष 450 करोड़ रूपये जारी
  • सड़कों के पैचवर्क के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक दो महीने का गहन अभियान चलाने की डेडलाइन

बीजेपी ने चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर जताया भरोसा

देहरादून, न्यूज़ आई: बीजेपी ने चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर भरोसा जताकर दूसरी बार मैदान में उतारा है। 2017 विधानसभा चुनाव में सिटिंग विधायक तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर भाजपा ने सतपाल महाराज को चौबट्टाखाल सीट से प्रत्याशी बनाया था। जिसमें सतपाल महाराज ने पार्टी के भरोसे पर खरा उतर कर बड़ी जीत दर्ज की थी। वही 2022 में फिर भाजपा ने हॉट सीट चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज को प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने पर सतपाल महाराज ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि चौबट्टाखाल सीट को दुबारा भारी बहुमत के साथ भाजपा की झोली में डालेंगे। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वेद प्रकाश वर्मा का कहना है कि हमें पूर्ण विश्वास था कि चौबट्टाखाल से दुबारा सतपाल महाराज को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। कहा कि उनको टिकट मिलते ही विधानसभा का प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है और आज से ही सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जीत की तैयारी में जुट गए हैं।