Breaking News
  • हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश – राज्य में बनेगी सख्त एसओपी
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम.के.पी कॉलेज, देहरादून में आयोजित ’रन फॉर योगा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • हेली उड़ानों के बेहतर समन्वय के लिए “कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर“ की होगी स्थापना
  • रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त के जांच के आदेश, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
  • हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए

बीजेपी ने चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर जताया भरोसा

देहरादून, न्यूज़ आई: बीजेपी ने चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर भरोसा जताकर दूसरी बार मैदान में उतारा है। 2017 विधानसभा चुनाव में सिटिंग विधायक तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर भाजपा ने सतपाल महाराज को चौबट्टाखाल सीट से प्रत्याशी बनाया था। जिसमें सतपाल महाराज ने पार्टी के भरोसे पर खरा उतर कर बड़ी जीत दर्ज की थी। वही 2022 में फिर भाजपा ने हॉट सीट चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज को प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने पर सतपाल महाराज ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि चौबट्टाखाल सीट को दुबारा भारी बहुमत के साथ भाजपा की झोली में डालेंगे। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वेद प्रकाश वर्मा का कहना है कि हमें पूर्ण विश्वास था कि चौबट्टाखाल से दुबारा सतपाल महाराज को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। कहा कि उनको टिकट मिलते ही विधानसभा का प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है और आज से ही सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जीत की तैयारी में जुट गए हैं।