गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाला सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थान पर ही होगा
देहरादून, न्यूज़ आई : गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाला सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थान पर ही होगा। इस बाबत लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज की ओर से प्रमुख अभियंता को आंगणन गठित कर प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं।यह बात मंत्री ने मिलने आए सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल से कही। पौड़ी के तहत कौड़ियाला ब्यास घाट मोटर मार्ग पर वर्ष 2006 में सिंगटाली पुल की स्वीकृति दी गई थी। इसके अलावा व्यास घाट से कौड़ियाला तक मोटर मार्ग को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी। सड़क का निर्माण कई चरणों में 2019 में पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2020 में तत्कालीन सरकार की ओर से इसे निरस्त कर दिया गया।वर्ष 2021 में पुनः पुल को उसी स्थान पर बनाने का निर्णय लिया गया, जहां 2006 का शासनादेश जारी हुआ था। यह शासनादेश 18 मई 2021 को जारी किया गया था