Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाला सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थान पर ही होगा

देहरादून, न्यूज़ आई : गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाला सिंगटाली मोटर पुल का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थान पर ही होगा। इस बाबत लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज की ओर से प्रमुख अभियंता को आंगणन गठित कर प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं।यह बात मंत्री ने मिलने आए सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल से कही। पौड़ी के तहत कौड़ियाला ब्यास घाट मोटर मार्ग पर वर्ष 2006 में सिंगटाली पुल की स्वीकृति दी गई थी। इसके अलावा व्यास घाट से कौड़ियाला तक मोटर मार्ग को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई थी। सड़क का निर्माण कई चरणों में 2019 में पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2020 में तत्कालीन सरकार की ओर से इसे निरस्त कर दिया गया।वर्ष 2021 में पुनः पुल को उसी स्थान पर बनाने का निर्णय लिया गया, जहां 2006 का शासनादेश जारी हुआ था। यह शासनादेश 18 मई 2021 को जारी किया गया था