Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में किया प्रतिभाग
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में 2024 में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
  • कई देशों से जी-20 बैठक में आये डेलिगेट्स देवभूमि की विशिष्ट परंपरा, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक उत्कृष्टता से अभिभूत और उत्साहित दिखे
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किया शुभारंभ
  • प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

इंडियन आइडल 12 को लेकर सुनिधि चौहान का बड़ा खुलासा !

टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ पिछले कई दिनों से विवादों में घिरा हुआ है. इस विवाद की शुरुआत किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड से हुई थी, जोकि अभी तक चल रहा है. इस स्पेशल एपिसोड में किशोर कुमार के बेटे और आरजे अमित कुमार आए थे. उन्होंने शो से निकलने के बाद मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उन्हें जबरन कंटेस्टेंस्ट्स की तारीफें करने के लिए कहा गया था.
अभीजीत सावंत ने कहा था कि मेकर्स कंटेस्टेंट्स की प्रतिभा से ज्यादा उनके गरीबी और इमोशनल करने वाले तथ्यों पर ज्यादा जोर देते हैं. अब प्लेबैक सिंगर और इंडिनय आइडल के सीजन 5 और 6 को जज कर चुकी सुनिधि चौहान ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भी कहा कि मेकर्स उन्हें कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहते थे और इसी वजह से उन्होंने शो को छोड़ दिया.