Breaking News
  • बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीमती पद्मिनी कोल्हापुरे ने शिष्टाचार भेंट की

इंडियन आइडल 12 को लेकर सुनिधि चौहान का बड़ा खुलासा !

टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ पिछले कई दिनों से विवादों में घिरा हुआ है. इस विवाद की शुरुआत किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड से हुई थी, जोकि अभी तक चल रहा है. इस स्पेशल एपिसोड में किशोर कुमार के बेटे और आरजे अमित कुमार आए थे. उन्होंने शो से निकलने के बाद मेकर्स पर आरोप लगाया था कि उन्हें जबरन कंटेस्टेंस्ट्स की तारीफें करने के लिए कहा गया था.
अभीजीत सावंत ने कहा था कि मेकर्स कंटेस्टेंट्स की प्रतिभा से ज्यादा उनके गरीबी और इमोशनल करने वाले तथ्यों पर ज्यादा जोर देते हैं. अब प्लेबैक सिंगर और इंडिनय आइडल के सीजन 5 और 6 को जज कर चुकी सुनिधि चौहान ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भी कहा कि मेकर्स उन्हें कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहते थे और इसी वजह से उन्होंने शो को छोड़ दिया.