Breaking News
  • वोटर आईडी नहीं तो न हों परेशान, इन 12 दस्तावेजों से भी दे सकते हैं वोट
  • सर्वाधिक सभा करने वाले स्टार प्रचारक बने उत्‍तराखंड सीएम पुष्‍कर सिंह धामी, की 25 से अधिक जनसभाएं व रोड शो
  • उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान कल, EVM में बंंद होगा 55 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
  • सीएम धामी पहुंचे खटीमा, BJP प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए किया डोर-टू-डोर प्रचार, युवाओं से की अपील
  • लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को प्रदेश के सभी राजकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे

अंडर -17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों ने चार स्वर्ण, एक कांस्य पदक जीता

(स्पोर्ट्स डेस्क)। भारतीय कैडेट महिला पहलवानों ने किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित अंडर -17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। महिला कुश्ती के 5 भार वर्ग में मुकाबलों का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्कान (40 किग्रा, स्वर्ण), श्रुति (46 किग्रा, स्वर्ण), रीना (53 किग्रा, स्वर्ण), सविता (61 किग्रा, स्वर्ण) और मानसी भड़ाना (69 किग्रा, कांस्य) ने पदक जीते। इसके अलावा पुरूष वर्ग में रोनित शर्मा ने 48 किग्रा. ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, प्रदीप सिंह ने 110 किग्रा भार वर्ग में रजत और मोहित खाकर ने 80 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। महिला कुश्ती के शेष 5 भार वर्ग और फ्री स्टाइल के 3 भार वर्ग के मुकाबले कल होंगे। टूर्नामेंट का समापन 26 जून को होगा।