Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

भारत ने दर्ज की शानदार जीत, इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट महज 2 दिन के अंदर खत्म हो गया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल की. भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 49 रनों के लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने महज 7.4 ओवर में पूरा कर लिया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को फतह दिला दी.
भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए और इंग्लैंड टीम के पसीने छुड़ा दिए. ये उनके टेस्ट करियर की बेस्ट बॉलिंग फिगर है. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 32 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इस तरह उन्होंने इस मैच में 11 विकेट पूरे किए.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 112 रन बनाए. जिसमें जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा बनाते हुए 53 रन की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में पूरी इंग्लिश टीम 81 पर ऑल आउट हो गई, जिसमें मेहमान टीम के 4 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए.