Breaking News
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र
  • चुनावी व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा तैयारियों की नियमित रूप से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
  • सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर
  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए की समीक्षा
  • मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्याे का लिया जायजा

मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी पाए गए कोरोना संक्रमित

देहरादून, न्यूज़ आई। मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी कोरोना संक्रमित पाए गए। वे होम आईसोलेशन में चले गए हैं। उधर, अन्य नौकरशाहों में इससे खलबली मच गई है। गुरुवार को कई अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार सुबह जांच कराई, शाम को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने पिछले दो-तीन के भीतर संपर्क में आए अफसरों से अपनी जांच कराने की सलाह दी है। उनके प्रमुख निजी सचिव एमएल उनियाल ने अफसरों को इसकी सूचना भी भेज दी है। गुरुवार को मुख्य सचिव दफ्तर को सेनेटाइज भी किया जाएगा। मुख्य सचिव ने मंगलवार को अफसरों की दो बैठकें ली थी, इनमें से एक बैठक में वे नैनीताल हाईकोर्ट से वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी शामिल हुए। इस बैठक में स्वास्थ्य, वित्त, शहरी विकास विभाग के अफसर मौजूद रहे। सोमवार को भी अपने मीटिंग हाल में बैठकें की थी। विदित है कि सचिवालय में तीन नौकरशाह भी पिछले दिनों संक्रमित पाए गए थे।