Breaking News
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र
  • चुनावी व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा तैयारियों की नियमित रूप से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
  • सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर
  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए की समीक्षा
  • मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्याे का लिया जायजा

बैंक कर्मचारियों के पेंशन मामले में केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली । बैंक कर्मचारियों के पेंशन के मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बैंक कर्मचारियों को 30 से 35 हजार रुपये तक की पेंशन मिल सकती है, जो पहले 9,284 रुपये थी।
यह जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में वित्त सचिव देबाशीष पांडा ने दी। इसी के साथ सरकारी बैंकों के जिन कर्मचारियों की कोरोना के दौरान मौत हुई है, उनके परिवार को मिलने वाली पेंशन में 30 फीसदी का इजाफा किया गया है। यह इजाफा उनकी अंतिम सैलरी के आधार पर हुआ है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश के सभी सरकारी बैंक कोविड-19 संकट के दौर में मजबूत बनकर उभरे हैं। सीतारमण ने कहा कि हाल में ही कई बैंकों का विलय हुआ है लेकिन बैंक उस वजह से ग्राहकों को कोई दिक्कत नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारियों के परिजनों को मिलने वाली पेंशन पर अब तक 9284 रुपये हर महीने का कैप लगा हुआ था, जिसे अब हटा लिया गया है।