Breaking News
  • जिलाधिकारियों को दुर्घटना राहत निधि हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि आवंटित
  • राज्य में दुर्घटना राहत निधि में देरी के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने दुर्घटना के मामलों में प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जारी किए दिशा-निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि, चारधाम यात्रा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र

टिक टॉक के बंद होने के बाद रितेश देशमुख को ऐसा लगा कि वह बेरोजगार हो गए

नई दिल्ली: एक ऐसे एक्टर हैं, जो फिल्मों से ज्यादा रील की दुनिया में एक्टिव रहते हैं. एक्टर आए दिन अपने फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं. आज रील्स बनाने के लिए कई माध्यम उपलब्ध हैं, लेकिन पहले टिकटॉक पर ही लोग अपने रील्स बनाया करते थे और जब टिकटॉक भारत में बंद हुआ तो रितेश देशमुख को बहुत नुकसान झेलना पड़ा था.
अभिनेता रितेश देशमुख की इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. यह खासकर उनके द्वारा अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने वाले मजेदार रील्स के कारण बनी है. भारत में जब टिक टॉक चलन में था, तब रितेश अक्सर अपने वीडियो उस पर शेयर किया करते थे. टिक टॉक के बंद होने के बाद रितेश देशमुख को ऐसा लगा कि वह बेरोजगार हो गए हैं. इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया.