Breaking News
  • मुख्य सचिव की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को यात्रा के शुरुआती 15 दिनों में वीवीआईपी दर्शनों को अवॉइड करने हेतु भेजा गया पत्र
  • चुनावी व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा तैयारियों की नियमित रूप से कर रहे हैं मॉनिटरिंग
  • सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने कसी कमर
  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए की समीक्षा
  • मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर चारधाम यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्याे का लिया जायजा

भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की

(स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रन से हार दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज के साथ खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 36 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। इसके बाद बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। बारिश थमने के बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच जीतने के लिए वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य दिया गया है। भारत की ओर से शुबमन गिल 98 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि शिखर धवन ने 58, श्रेयश अय्यर ने 44 रन बनाए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज हेडन वाल्श को दो और अकील होसिन को एक विकेट मिला। इसके बाद बारिश से प्रभावित मैच में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन बनाकर सिटम गई। वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 42 रन, शाई होप ने 22 रन और निकोलस पूरण ने 42 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाज यजुवेंद्र चुहल सबसे सफल रहे। उन्होंने चार विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को दो, शार्दुल ठाकुर को दो और प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। भारत ने तीन मैचों जीत कर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया।