Breaking News
  • वोटर आईडी नहीं तो न हों परेशान, इन 12 दस्तावेजों से भी दे सकते हैं वोट
  • सर्वाधिक सभा करने वाले स्टार प्रचारक बने उत्‍तराखंड सीएम पुष्‍कर सिंह धामी, की 25 से अधिक जनसभाएं व रोड शो
  • उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान कल, EVM में बंंद होगा 55 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
  • सीएम धामी पहुंचे खटीमा, BJP प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए किया डोर-टू-डोर प्रचार, युवाओं से की अपील
  • लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को प्रदेश के सभी राजकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे

भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की

(स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रन से हार दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज के साथ खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 36 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। इसके बाद बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। बारिश थमने के बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच जीतने के लिए वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य दिया गया है। भारत की ओर से शुबमन गिल 98 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि शिखर धवन ने 58, श्रेयश अय्यर ने 44 रन बनाए। वेस्टइंडीज के गेंदबाज हेडन वाल्श को दो और अकील होसिन को एक विकेट मिला। इसके बाद बारिश से प्रभावित मैच में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन बनाकर सिटम गई। वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने 42 रन, शाई होप ने 22 रन और निकोलस पूरण ने 42 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाज यजुवेंद्र चुहल सबसे सफल रहे। उन्होंने चार विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को दो, शार्दुल ठाकुर को दो और प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। भारत ने तीन मैचों जीत कर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया।