Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ’’रन फॉर यूनिटी’’ क्रॉस कन्ट्री दौड़ का किया शुभारम्भ
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फिल्म अभिनेता मोहन बाबू ने मुख्यमंत्री आवास में की मुलाकात
  • राज्य में फिल्मांकन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों को सराहा
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 में भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा राजस्व प्राप्ति में भारी वृद्धि, 2023-24 की तुलना में 78 प्रतिशत की वृद्धि
  • लोक निर्माण विभाग की 29, सिंचाई विभाग की 12 कार्ययोजनाएं स्वीकृत

आनंद गिरि और आद्या तिवारी की पेशी आज

स्वामी आनंद गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी को आज प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाएगा. आनंद गिरि की तरफ से जमानत की अर्जी कोर्ट में दाखिल की जाएगी. इसके साथ ही एसआईटी अगर उन्हें रिमांड पर लेने की अर्जी दाखिल करती है तो आनंद गिरि के वकीलों की तरफ से अर्जी का विरोध भी किया जाएगा. महंत नरेंद्र गिरि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम में नरेंद्र गिरि की मौत की वजह फांसी लगना बताई गई है. विसरा सुरक्षित रख लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, आनंद गिरि से यूपी पुलिस ने पुलिस लाइन में करीब 12 घंटे पूछताछ की है. आनंद गिरी को सुसाइड नोट भी दिखाया गया, नोट दिखाकर भी पूछताछ की गई. पूछताछ में आनंद गिरि बस यही बोलता रहा कि महंत जी खुदकुशी नहीं कर सकते, ये एक साजिश है.