Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में किया प्रतिभाग
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में 2024 में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
  • कई देशों से जी-20 बैठक में आये डेलिगेट्स देवभूमि की विशिष्ट परंपरा, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक उत्कृष्टता से अभिभूत और उत्साहित दिखे
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किया शुभारंभ
  • प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले कप्तान जो रूट ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड की रेस्ट और रोटेशन नीति पिछले काफी समय से चर्चा में है. दरअसल, भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में मिली हार के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर सवाल उठाए थे. अब भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.
जो रूट ने कहा है कि रोटेशन नीति को छोड़ने का समय आ गया है, जिससे कि भारत के खिलाफ और फिर एशेज में सबसे मजबूत संभावित टीम उतारी जा सके. बता दें कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की रोटेशन नीति उस समय विश्व क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गई थी जब इस साल की शुरुआत में वे अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ भारत दौरे पर नहीं गए थे और सीरीज़ 1-3 से गंवाने के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए थे.