Breaking News
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में किया प्रतिभाग
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में 2024 में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक हुई आयोजित
  • कई देशों से जी-20 बैठक में आये डेलिगेट्स देवभूमि की विशिष्ट परंपरा, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक उत्कृष्टता से अभिभूत और उत्साहित दिखे
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किया शुभारंभ
  • प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

अस्पताल में एडमिट दिलीप कुमार की तबियत में हुआ सुधार

बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को खराब तबीयत के चलते मंगलवार की सुबह अस्पताल में दाखिल कराया गया. अस्पताल के सूत्र ने बताया कि एक्टर की तबियत में पहले से सुधार है. मिली जानकारी के मुताबिक दिलीप कुमार को कम से कम 3 दिन और अस्पताल में रहना पड़ सकता है. फिलहाल दिलीप कुमार आईसीयू में ही डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.
बता दें कि मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें मुम्बई के खार स्थित हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया गया था.
दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने उनके ट्विटर से भी दिलीप कुमार के हॉस्पिटल में एडमिट होने जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि 98 साल की उम्र में ऐसा होना स्वाभाविक है. उन्होंने लिखा कि उनके फैंस और शुभचिंतक उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें.