Breaking News
  • मजदूरों के परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार
  • मुख्यमंत्री आवास में हर्ष पर्व के रूप में हर्षाेल्लास से मनाई गयी इगास
  • मुख्यमंत्री ने सिल्क्यारा सुरंग में फसे श्रमिकों के परिजनों को मुख्यमंत्री आवास में किया सम्मानित
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा, उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर उत्तरकाशी में सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली

खुलने लगी है कांग्रेस के वायदों की कलईः चौहान

देहरादून, न्यूज़ आई । भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव सम्पन्न होते ही कांग्रेस के द्वारा जनता के साथ किये गये वायदों की कलई खुलने लगी है। चौहान ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पुरजोर तरीके से इस बात पर जोर दे रहे थे कि प्रदेश की जनता को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा, लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने स्पष्ट किया है कि गैस सिलेंडर हर व्यक्ति को नहीं बल्कि बीपीएल श्रेणी के लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का सपना देख रही कांग्रेस झूठ की बुनियाद पर लोगों को बरगलाने की कोशिश करती रही है और उसने सत्ता में आने के लिए लोगों से तमाम तरह से झूठे वायदे किए हैं। कांग्रेस को जनता माफ़ नहीं करने वाली है, क्योंकि कांग्रेस ऐसे हवाई वायदे चुनाव के समय करती रही है। चौहान ने कहा कि अभी दूर दूर तक संभावना नहीं है कि कांग्रेस सत्ता में लौट रही है,लेकिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री की लड़ाई शुरू हो गई है जो कि हस्यास्पद है।