Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

देहरादून में शराब की ओवर रेटिंग पर डीएम सख्त, जिला आबकारी अधिकारी को दिए औचक निरीक्षण और कार्रवाई के निर्देश

देहरादून, न्यूज़ आई । जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा जनपद में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी को जनपद अवस्थित शराब की दुकानों में नियमित अभियान चलाकर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।

जिलाधिकारी के निर्देशो के अनुपालन में आबकारी विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डांडा लखौण्ड स्थित शराब की दुकान पर निर्धारित मूल्य से 15 रू0 अधिक पर शराब विक्रय करना पाया गया। जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब विक्रय करने पर सम्बन्धित अनुज्ञापी का 50 हजार का चालान किया गया है। जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया कि विभिन्न माध्यमों से शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतें प्राप्त हो रहीं है जिस पर जिला आबकारी अधिकारी को अभियान चलाकर अधिक दाम वसूलने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।