Breaking News
  • उत्तराखण्ड में इको फ्रेंडली टूरिज्म को मिलेगी रफ्तार – मुख्यमंत्री धामी
  • लंदन में आयोजित बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में पोमा ग्रुप के साथ 2 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया गया
  • एसीएस राधा रतूड़ी ने निराश्रित, बालश्रम से मुक्त बच्चों के आधार कार्ड के साथ ही राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए
  • राज्य में सड़कों के पैचवर्क (गडढा मुक्त) के लिए इस वर्ष 450 करोड़ रूपये जारी
  • सड़कों के पैचवर्क के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक दो महीने का गहन अभियान चलाने की डेडलाइन

ऊर्जा ऑफिसर सुपरवाइजर स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारी सीएम से मिले

देहरादून, न्यूज़ आई। बीजापुर सेफ हाउस में ऊर्जा ऑफिसर सुपरवाइजर एंड स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को अवगत कराया कि इस कोविड काल में ऊर्जा ऑफिसर सुपरवाइजर एंड स्टाफ एसोसिएशन किसी भी प्रकार से किसी हड़ताल में शामिल नहीं है। एसोसिएशन के कर्मियों द्वारा द्वारा प्रदेश के उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, ऊर्जा ऑफिसर सुपरवाइजर इन स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय महासचिव दीपक पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीआर पुरोहित समेत एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।