Breaking News
  • धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती
  • उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वपूर्ण पहल
  • गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंडी फिल्म ‘मीठी’ को बताया उत्तराखंड के खान-पान को समर्पित एक अभूतपूर्व मौलिक योगदान
  • मुख्यमंत्री ने हिमालय के संरक्षण के लिये बतायी सामूहिक प्रयासों की जरूरत
  • हिमालय की सुन्दरता तथा जैव विविधता को संरक्षित रखना हमारा दायित्व-मुख्यमंत्री

हल्द्वानी के बनभूलपुरा प्रकरण में जो भी विधिसम्मत होगा वह किया जाएगा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून, न्यूज़ आई : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भूमि पर हुए अतिक्रमण के संबंध में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शासन में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। साथ ही आपसी समन्वय के साथ इससे संबंधित तथ्य कोर्ट के समक्ष रखने के निर्देश दिए। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जो भी अतिक्रमण है, उसे हटाया जाएगा। इसके लिए अभियान जारी है। यह अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक पूरा अतिक्रमण नहीं हटा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी अपेक्षा है कि सरकार भूमि पर जिन व्यक्तियों ने अतिक्रमण किया है, वे स्वयं उसे हटा लें। कई व्यक्तियों ने उनसे अतिक्रमण हटाने की बात भी कही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा प्रकरण में जो भी विधिसम्मत होगा, वह किया जाएगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का जो निर्देश होगा, उस पर कार्यवाही की जाएगी।