कुलदीप यादव को पहले टेस्ट में मौका नहीं देने पर कैफ ने साधा निशाना !
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए कुलदीप यादव की अनदेखी से बहुत नाराज हैं. कुलदीप यादव को पहले टेस्ट में मौका नहीं देने पर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है.
मोहम्मद कैफ ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘2 साल पहले तक कुलदीप यादव को टेस्ट मैचों में स्पिनर के तौर पर भारत की पहली पसंद माना गया था, लेकिन अब उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. कुलदीप यादव को अपने जैसे ही उदाहरण देखने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. इससे पहले ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन भी आत्मविश्वास में संघर्ष की स्थिति से गुजर चुके हैं. मजबूत रहें कुलदीप!’