Breaking News
  • बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीमती पद्मिनी कोल्हापुरे ने शिष्टाचार भेंट की

कुलदीप यादव को पहले टेस्ट में मौका नहीं देने पर कैफ ने साधा निशाना !

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए कुलदीप यादव की अनदेखी से बहुत नाराज हैं. कुलदीप यादव को पहले टेस्ट में मौका नहीं देने पर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है.
मोहम्मद कैफ ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘2 साल पहले तक कुलदीप यादव को टेस्ट मैचों में स्पिनर के तौर पर भारत की पहली पसंद माना गया था, लेकिन अब उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. कुलदीप यादव को अपने जैसे ही उदाहरण देखने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. इससे पहले ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन भी आत्मविश्वास में संघर्ष की स्थिति से गुजर चुके हैं. मजबूत रहें कुलदीप!’