Ind VS Eng: टेस्ट के पहले दिन जो रूट ने जड़ा शानदार शतक
चेन्नई: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन जो रूट ने शानदार शतक जड़कर भारतीय गेंदबाजों को पस्त कर दिया. जो रूट का डोमनिक सिबलीने भी बखूबी साथ निभाया और दोनों ने जमकर रन बटोरे. चेन्नई टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 3 विकेट पर 263 रन बनाए और मेजबान टीम इंडिया पर दबाव बना दिया.
पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने डोमिनिक सिबली (87) को आउट कर दिया. जो रूट 128 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जो रूट और डोमनिक सिबली ने मिलकर 200 रनों की पार्टनरशिप की और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 128 रन पर नॉट आउट हैं और वह टेस्ट मैच के दूसरे दिन और भी खतरनाक हो सकते हैं.