Breaking News
  • बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
  • मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीमती पद्मिनी कोल्हापुरे ने शिष्टाचार भेंट की

विराट और अनुष्का ने नए साल के मौके पर अपने घर में रखी पार्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली के घर में जल्द ही नन्हा मुन्ना मेहमान आने वाला है. अनुष्का शर्मा अपनी प्रेगनेंसी फोटोज को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने नए साल के मौके पर अपने घर में एक पार्टी रखी. विराट कोहली ने अपनी इस पार्टी में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ कई मेहमानों को इनवाइट किया. विराट कोहली के घर में डाइनिंग टेबल पर हार्दिक पंड्या के साथ उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविच नजर आईं. साथ ही कई और मेहमान भी नजर आए. इस फोटो को विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो को शेयर करने के साथ विराट लिखते है, ‘निगेटिव टेस्ट वाले दोस्तों के साथ पॉजिटिव टाइम बिताया. घर पर सुरक्षित माहौल के साथ अपनी दोस्तों के साथ रहने से बेहतर कुछ भी नहीं है. ये साल ढेर सारी खुशियां, उम्मीदें और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए. सुरक्षित रहें.’