विराट और अनुष्का ने नए साल के मौके पर अपने घर में रखी पार्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली के घर में जल्द ही नन्हा मुन्ना मेहमान आने वाला है. अनुष्का शर्मा अपनी प्रेगनेंसी फोटोज को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने नए साल के मौके पर अपने घर में एक पार्टी रखी. विराट कोहली ने अपनी इस पार्टी में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ कई मेहमानों को इनवाइट किया. विराट कोहली के घर में डाइनिंग टेबल पर हार्दिक पंड्या के साथ उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविच नजर आईं. साथ ही कई और मेहमान भी नजर आए. इस फोटो को विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो को शेयर करने के साथ विराट लिखते है, ‘निगेटिव टेस्ट वाले दोस्तों के साथ पॉजिटिव टाइम बिताया. घर पर सुरक्षित माहौल के साथ अपनी दोस्तों के साथ रहने से बेहतर कुछ भी नहीं है. ये साल ढेर सारी खुशियां, उम्मीदें और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए. सुरक्षित रहें.’