केएल राहुल का घटिया प्रदर्शन जारी !
लंदन: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद लगा कि केएल राहुल के तौर पर टीम इंडिया को बेस्ट ओपनर मिल गया है, लेकिन टीम इंडिया का ये भरोसा चकनाचूर हो गया. केएल राहुल ने सिर्फ एक मैच में शतक जड़ने के बाद लगातार चार पारियों में घटिया प्रदर्शन किया है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 129 रनों की पारी खेली थी.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद केएल राहुल के बल्ले से अगली चार पारियों में सिर्फ 5, 0, 8, 17 रनों के स्कोर निकले हैं. राहुल के इस घटिया प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही.