Breaking News
  • उत्तराखण्ड में इको फ्रेंडली टूरिज्म को मिलेगी रफ्तार – मुख्यमंत्री धामी
  • लंदन में आयोजित बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में पोमा ग्रुप के साथ 2 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया गया
  • एसीएस राधा रतूड़ी ने निराश्रित, बालश्रम से मुक्त बच्चों के आधार कार्ड के साथ ही राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए
  • राज्य में सड़कों के पैचवर्क (गडढा मुक्त) के लिए इस वर्ष 450 करोड़ रूपये जारी
  • सड़कों के पैचवर्क के लिए 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक दो महीने का गहन अभियान चलाने की डेडलाइन

कॉंग्रेस नेताओं में सेना का अपमान करने की लगी रहती है होड: कौशिक

देहरादून, न्यूज़ आई:  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने कॉंग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी पार्टी नेताओं में सेना और संवैधानिक संस्थानों का अपमान करने की होड लगी रहती है | पूर्व सीएम हरीश रावत का ट्वीट के साथ जारी विडियो भी इसी परंपरा का हिस्सा है | मदन कौशिक ने बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कॉंग्रेस पर आरोप लगाया कि राजनैतिक विद्धेष के चलते ही उनके शीर्षस्थ नेता ने सैनिकों के डाक मतपत्रों का फर्जी विडियो जारी किया है | बिना किसी पुख्ता प्रमाण और जांच के इतने वरिष्ठ नेता का सैनिकों के मतदान को लेकर चुनाव की गोपनीय प्रक्रिया का विडियो वायरल करना भारतीय सेना का अपमान है, जो साबित करता है कि कल तक दिवंगत जनरल विपिन रावत के कटआउट लगाकर प्रचार करना, कॉंग्रेस पार्टी का वीर जवानों के प्रति सम्मान का ढकोसला मात्र था. उन्होने कहा कि जैसे जैसे सभी विधानसभा बूथों से जमीनी हकीकत सामने आ रही है वैसे वैसे भाजपा की सत्ता में वापिसी तय हो गयी है | अब चूंकि कॉंग्रेस को भी इसका बखूबी अंदाज़ा हो गया है, इसलिए वह हमेशा की तरह ईवीएम में छेड़छाड़ व डाकपत्रों में धांधली को लेकर बगैर सिर पैर के आरोप लगाकर अभी से हार का ठीकरा संवैधानिक संस्थाओं पर फोड़ने की तैयारी कर रही है | पार्टी में भीतरघात को लेकर पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सभी बाते पार्टी संगठन के संज्ञान में है और सही समय पर उचित कार्यवाही की जाएगी |