मुंबई इंडियंस खिताबी हैट्रिक लगाकर अपना कुल छठा खिताब जीतने की करेगी कोशिश!
नई दिल्ली: मजबूत बैटिंग और बेहतरीन ‘पावर हिटर’ के लिए मशहूर पांच बार की IPL चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. मुंबई इंडियंस ने पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट को जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. आईपीएल 2020 और पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस इस साल खिताबी हैट्रिक लगाकर अपना कुल छठा खिताब जीतने की कोशिश करेगी.