Breaking News
  • राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
  • प्रदेश में पोलिंग पार्टियों के लौटने के बाद जारी हुआ नया मतदान प्रतिशत
  • वनाग्नि की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को तत्काल समुचित कदम उठाने के दिये निर्देश
  • केदारनाथ धाम में घोड़े-खच्चरों के रात्रि विश्राम पर लगाया प्रतिबंध, नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई
  • एम्स के दीक्षांत समारोह में पहुंचीं राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू, टॉपर छात्र-छात्रों को देंगी मेडल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की दी गई धमकी

नई दिल्ली । नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की मुंबई ब्रांच को एक धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। एनआईए ने ये डिटेल अब दूसरी एजेंसियों को भेज दी है। मेल में लिखा है कि प्रधानमंत्री पर 20 किलोग्राम आरडीएक्स (आरडीएक्स) से हमला करने की योजना है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियां और अधिक जानकारी जुटा रही हैं। ताकि इस बात का पता चल सके कि प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश को लेकर जो ई-मेल भेजा गया है, उसका स्त्रोत क्या है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आतंकी संगठनों ने अपने नापाक मकसद को पूरा करने के लिए 20 स्लीपर सेल का गठन भी किया है। ई-मेल में आतंकियों से संपर्क का दावा किया गया है। इसमें ये भी कहा गया कि आरडीएक्स का इंतजाम आसानी से हो चुका है और 20 किलोग्राम आरडीएक्स की व्यवस्था हुई है।
ई-मेल एनआईए की मुंबई ब्रांच को मिला था, जिसके बाद अन्य संबंधित संस्थाओं को भी इसकी जानकारी दी गई। मेल में दो करोड़ लोगों को मारने की बात भी कही गई है। मेल में कितनी सच्चाई और इसे कहां से और किसने भेजा है, एजेंसियां इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश में जुटी हैं।