Breaking News
  • नारसन क्षेत्र के पास स्टील फैक्ट्री में हुआ तेज धमाका, मची अफरा-तफरी, 15 श्रमिक बुरी तरह झुलसे
  • मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में निराश्रित गौवंशीय पशुओं के लिए गौसदनों के विस्तार एवं निर्माण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ ली बैठक
  • सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने में एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कदम-एसीएस राधा रतूड़ी
  • सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में सूचना विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनायें दी
  • राज्य में दिसंबर माह में होने वाली इन्वेस्टर समिट को लेकर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल

अफगानिस्तान के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैनी नजर बनाए हुए

अफगानिस्तान के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैनी नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई है. बैठक में अफगनिस्तान के ताज़ा हालत पर चर्चा की जा रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मल सीतारमन शामिल हैं, विदेश मंत्री जयशंकर के अमरीका में होने की वजह से वे बैठक में नहीं हैं.
सुरक्षा मामलों की केबिनेट की इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित दोवाल भी शामिल हैं, NSA अजित दोवाल की तरफ़ से विस्तार से अफ्गनिस्तान के हालत पर तथ्यों को रखा जा रहा है, बैठक में क्षेत्रीय राजनीतिक, सामरिक और कूटनीतिक हालत पर विस्तार से चर्चा की गयी है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित दोवाल की तरफ़ से बताया गया है कि क्षेत्र के सभी प्रमुख देशों के साथ लगातार सम्पर्क में हैं. अफ्गनिस्तान में हालात तेज़ी से बदल रहे हैं और अभी भी अशरफ़ गनी के देश छोड़ने के बाद ये साफ़ नहीं है कि नई सरकार का स्वरूप कैसा होगा.