Breaking News
  • वोटर आईडी नहीं तो न हों परेशान, इन 12 दस्तावेजों से भी दे सकते हैं वोट
  • सर्वाधिक सभा करने वाले स्टार प्रचारक बने उत्‍तराखंड सीएम पुष्‍कर सिंह धामी, की 25 से अधिक जनसभाएं व रोड शो
  • उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर मतदान कल, EVM में बंंद होगा 55 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
  • सीएम धामी पहुंचे खटीमा, BJP प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए किया डोर-टू-डोर प्रचार, युवाओं से की अपील
  • लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को प्रदेश के सभी राजकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे

आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव के साथ की मुलाकात गठबंधन का जल्द होगा ऐलान !

यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के बीच गठबंधन का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है. आरएलडी चीफ चौधरी जयंत सिंह ने पहले भी ये साफ किया था कि सपा के साथ गठबंधन कर वे चुनाव मैदान में उतरेंगे. अब आरएलडी चीफ जयंत ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की है.
आरएलडी चीफ चौधरी जयंत ने अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है. जयंत चौधरी ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है- बढ़ते कदम. जयंत और अखिलेश की इस मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों दलों के बीच गठबंधन तय है 3 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है आरएलडी और जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान हो जाएगा.