Breaking News
  • ‘सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’ पुस्तिका का विमोचन
  • राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाया
  • मुख्यमंत्री का राज्यवासियों से आवाहन : रोजाना आधा घंटा करें व्यायाम, खाएं पौष्टिक आहार और नशे से रहें दूर
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी, भू-कानून, दंगा रोधी, नकल विरोधी कानून आदि पर चर्चा की
  • तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने साझा की प्राथमिकताएं

आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव के साथ की मुलाकात गठबंधन का जल्द होगा ऐलान !

यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के बीच गठबंधन का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है. आरएलडी चीफ चौधरी जयंत सिंह ने पहले भी ये साफ किया था कि सपा के साथ गठबंधन कर वे चुनाव मैदान में उतरेंगे. अब आरएलडी चीफ जयंत ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की है.
आरएलडी चीफ चौधरी जयंत ने अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की है. जयंत चौधरी ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है- बढ़ते कदम. जयंत और अखिलेश की इस मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों दलों के बीच गठबंधन तय है 3 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ सकती है आरएलडी और जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान हो जाएगा.