Breaking News
  • धामी सरकार खोल रही नौकरी का पिटारा, 4400 पदों पर इसी माह से भर्ती
  • उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वपूर्ण पहल
  • गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने उत्तराखंडी फिल्म ‘मीठी’ को बताया उत्तराखंड के खान-पान को समर्पित एक अभूतपूर्व मौलिक योगदान
  • मुख्यमंत्री ने हिमालय के संरक्षण के लिये बतायी सामूहिक प्रयासों की जरूरत
  • हिमालय की सुन्दरता तथा जैव विविधता को संरक्षित रखना हमारा दायित्व-मुख्यमंत्री

सखियां क्लब ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज महोत्सव

देहरादून, न्यूज़ आई। दून स्थित सखियां क्लब-फ्रेंडशिप दिल से ने होटल एलीट में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की थीम सजना है मुझे सजना के लिए थी। कार्यक्रम की शुरुआत सखियां क्लब की अध्यक्ष सीमा जैन और सचिव संगीता जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व सबके स्वागत के साथ हुई।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण तीज क्वीन प्रतियोगिता रहा जिसमें नीरू गुप्ता, रमा गुप्ता, पूनम जैन, अनीता कुकरेजा, मृदुला रस्तोगी, मोहिनी मेहता, रेखा सिंघल, माधुरी सिंघल, नीरा मित्तल, ममता भाटिया और वीथिका अग्रवाल को सदस्य वर्ग में तीज क्वीन खिताब से सम्मानित किया गया। अतिथि वर्ग में अदिति चौहान और आकांक्षा सिंघल को तीज क्वीन का खिताब प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सीमा जैन, आलोकिता, राज शिल्पे, निमिषा, रूबी, वीना, अमिता, आशी, उषा बंसल, आंचल जैन और आशिका जैन द्वारा सावन के विभिन्न लोक गीतों पर कई नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं। सदस्यों ने सावन का माहिना, झुमका गिरा रे, सजना है मुझे, देश रंगीला, मुस्कुराएगा इंडिया, चुड़ी जो ज़िद पे आई है, और कई अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुतियां दीं। बाद में, सखियां क्लब की सदस्य रचना ने आगामी 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति के गीत गाए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष निमिषा जैन, मंजू जैन, अनु जैन, नीता अग्रवाल, विनीता गौतम, सीमा पंवार, ममता भाटिया और तरुना सिंघल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। तीज कार्यक्रम में वस्त्र, आभूषण, जूते, पर्स और जैविक उत्पादों के विभिन्न स्टाल भी लगाए गए थे। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को उपहार भेंट किए गए।